apna blog
आज मेरी चार अलग- अलग लोगों से बात हुई , हालांकि वे मेरे परिचित थे और सभी ने हमारी बातों के दौरान एक बात पूछी ....... आजकल आप ब्लॉग नहीं लिख रहे हो क्या ?? सच बताऊँ तो मैं कोई अच्छा जवाब नहीं दे पाया ......... अब आप सोच रहे होंगे कि ये बात भी कोई बताने वाली थी क्या ?? दरअसल जब हम किसी लिंक से टूटते हैं तो उसे दोबारा जोड़ने के लिए पहले से भी ज्यादा ऊर्जा के साथ शुरुआत करनी होती है ......... कुछ आदतें छूटनी शुरू हुई थी कि अचानक आज ये लोग मिले जिन्होंने फिर से प्रेरित किया। तो ये तो था कहानी का स्टार्टिंग फेज़ मतलब सीधा सा है अगर कुछ अच्छी आदतें विकसित हुई हैं तो उन्हें बनाए रखा जाना चाहिए , भले ही वे अभी महत्वपूर्ण न लग रहीं हो ..... भविष्य के लिए वे संपत्ति हैं। चलिए अब बात करतें हैं ......... अभी हाल ही में देश - दुनिया में कुछ अजीब सी घटनाएं घटी और आप सभी उनसे परिचित होंगे , आईये कुछ शेयर करते हैं :- हाल में ऑक्सफैम की रिपोर्ट प्रकाशित हुई , जिसमें बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान अरबपतियों की संपत्ति में 35% का इज...