MeroPahada
वैलेंटाइन आने वाला है , मेरी वैलेन्टिन भी पहाड़ की वादियों में कहीं बैठे आग ताप रही होगी .........खैर ये तो थी कुछ काल्पनिक बातें , आइये कुछ वास्तविक बातों में चलते हैं........ दरअसल बात कुछ ऐसी है कि पहाड़ में मौसम भले ही सर्दियों का हो मगर माहौल पूरा गर्म है , अंदर रजाई है और बाहर हरदा और हरक दा के बीच लड़ाई है......... राजनितिक पार्टियां पूरे जोश में जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहीं हैं तो वहीं युवा व्हाट्सप्प स्टेटस में किसे जगह देते हैं ये बड़ा सोचनीय मुद्दा बना हुआ है। आखिर चल क्या रहा है ?? दरअसल ऊपर -ऊपर से हर कोई राजनीति में इंटरेस्ट ले रहा है , मुद्दों पर बात भी करनी होती है ये कोई नहीं सोचता और न ही सोचने को इच्छुक है। नेता इस समय पूरा एफर्ट लगा रहा है , वह पांच दिन गली -गली घूम रहा है , पैदल चल रहा है , ताकि आने वाले पांच सालों तक गाड़ी में घूम सके। शिक्षा के दरों पर ताला लगा लगा हुआ है , बच्चे 12000 के सपने संजोए बैठे...