Bachat 2
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqs1xWYa6usscBx2DnPwZLo6tS155jLNtzqWlyN4e3_LME6PMaZb4VoMocaYPrC723q-oY5uPrprzUb5e5o5XgIiWKGM6Y8Fplvc2s7evE8QdO69RJkQRpFlw-2ux_nHDz_tBfXsc1vdQMx1m_Sk8A7kaOdZCCvPdbi2A6s6YeU_nMRU1SD7vI5miFbg/s320/Screenshot_2023-03-25-18-27-31-51_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg)
आज हम अपने पुराने विषय को ही आगे बढ़ाते हैं और बात करेंगे म्यूचुअल फंड अकाउंट की शुरुआत कैसे करें ? किस जगह डीमैट अकाउंट खुलवाएं ? आदि। जैसा कि हमने पिछले ब्लॉग में बताया था कि म्यूचुअल फंड्स में आप दो तरीकों से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं- 1- मासिक, तिमाही, के आधार पर किस्त स्वरूप , जिसे प्रायः एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) कहा जाता है, इसके तहत एक निश्चित तारीख तय होती है और एक सिस्टम के अनुसार आपका पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश होता रहता है। 2- एकमुस्त , इसके तहत निवेश की राशि को एक बार में ही म्यूचुअल फंड में निवेश कर दिया जाता है। 3- डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आज के समय में अनेक मोबाइल एप्लीकेशंस मौजूद हैं जैसे अपस्टॉक्स, जेरोधा, ग्रो, कैशरिच, कुवेर आदि, आप अपनी सुविधानुसार और एप्लीकेशंस की टर्म्स एंड कंडीशंस के अनुसार डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं। 4- डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित कुछ दस्तावेज अथवा जानकारी को संबंधित एप्लीकेशन के साथ साझा करना होता है और सेबी द्वारा अप्रूव होने के पश्चात आपका अकाउंट म्यूचुअल फंड्स के ल...