Bachat 2
आज हम अपने पुराने विषय को ही आगे बढ़ाते हैं और बात करेंगे म्यूचुअल फंड अकाउंट की शुरुआत कैसे करें ? किस जगह डीमैट अकाउंट खुलवाएं ? आदि।
जैसा कि हमने पिछले ब्लॉग में बताया था कि म्यूचुअल फंड्स में आप दो तरीकों से पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं-
1- मासिक, तिमाही, के आधार पर किस्त स्वरूप , जिसे प्रायः एसआईपी(सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) कहा जाता है, इसके तहत एक निश्चित तारीख तय होती है और एक सिस्टम के अनुसार आपका पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश होता रहता है।
2- एकमुस्त, इसके तहत निवेश की राशि को एक बार में ही म्यूचुअल फंड में निवेश कर दिया जाता है।
3- डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आज के समय में अनेक मोबाइल एप्लीकेशंस मौजूद हैं जैसे अपस्टॉक्स, जेरोधा, ग्रो, कैशरिच, कुवेर आदि, आप अपनी सुविधानुसार और एप्लीकेशंस की टर्म्स एंड कंडीशंस के अनुसार डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
4- डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित कुछ दस्तावेज अथवा जानकारी को संबंधित एप्लीकेशन के साथ साझा करना होता है और सेबी द्वारा अप्रूव होने के पश्चात आपका अकाउंट म्यूचुअल फंड्स के लिए तैयार हो जाता है ।
5- अब आप म्यूचुअल फंड्स के बास्केट में से अपने पसंदिदा किसी भी फंड को सिलेक्ट कर के उसमे इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
किसी भी फंड में इन्वेस्ट करने से पहले आप निम्न तथ्यों की अच्छी तरह से अवलोकन कर लें -
1) संबंधित फंड की एनएवी अर्थात नेट ऐसेट वैल्यू
2) अपनी क्षमता अनुसार इन्वेस्ट करने की न्यूनतम राशि
3) एक्सपेंस रेश्यो
4) एक्जिट लोड
5) फंड द्वारा आपके पैसे को किन कंपनियों में इन्वेस्ट किया जा रहा है उससे संबंधित जानकारी
6) पिछले वर्षों में फंड की परफॉर्मेंस
उपरोक्त सभी जानकारी आपको म्यूचुअल फंड के पेज से आसानी से प्राप्त हो जाती है अतः आप अपनी सुविधानुसार फंड सेलेक्ट कर इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।
इसी तरह हम आगे भी अन्य जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।
संबंधित पुरानी पोस्ट
https://vijaynainwal.blogspot.com/2022/08/bachat.html
For Upstox -
Comments
Post a Comment