Bachat

 

आज हम बात करेंगे एक ऐसे मुद्दे पर जो आपको वाकई एक अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर कर सकता है , वह भी कुछ सरल उपायों के साथ........

यदि आप एक बेहतर और खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो आपको इन तीन तथ्यों को समझना अत्यंत आवश्यक है -

  • पहला , आप बुढ़ापे की चिंता करना छोड़िए, क्या होगा ? कैसे होगा ? आदि।
  • दूसरा , आप शादी और बच्चों के भविष्य की चिंता छोड़िए।
  • तीसरा , बेवजह धन जमा करने के चक्कर में मत रहिए।
यद्यपि ये सभी के लिए हितकारी है , किंतु ब्लॉग पर युवा ज्यादा ध्यान केंद्रित करें तो ज्यादा अच्छा.........   


यदि आप वर्तमान सामाजिक व्यवस्था में अच्छे से घुल चुके हैं तो आप ऊपर की मेरी बातों से बिलकुल असहमत होंगे और शायद आगे ब्लॉग पढ़ने के इच्छुक न हों, जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं , यदि आपने ऐसा ही सोचा है तो इसे खास तौर पर आप ही के लिए बड़े ध्यानपूर्वक लिखा गया है।

अब बात करते हैं, जैसा कि टाइटल है बचत। आपने भविष्य का कुछ सोचा ही है तो सबसे पहले जो विचार आया होगा वह है-
  • अच्छी सुरक्षापूर्ण जिंदगी
  • आने वाले खर्चे 
  • जिम्मेदारियां

आखिर मुद्दा है क्या ??

आज हर कोई एक अच्छी नौकरी और पेशे की ओर बढ़ रहा है  ये वाकई बढ़िया है । तनख्वा का मिलना और मिलते रहना सुखद अनुभव है । भविष्य की बात आती है तो महत्व होता है एक अच्छी बचत का ......!!
आपके बचत के तरीके क्या हैं ??

पारंपरिक-

पैसा मिला आपको तो उसका कुछ हिस्सा खर्चे के लिए रख देते हैं , बाकी बैंक में या ज्यादा बचत हो गई तो जमीन जोड़ लेते हैं , दूसरे केस में अनेक अन्य जिम्मेदारियां भी होती हैं ।

नए तरीके-

गोल्ड में पैसा लगाना , फिक्स्ड डिपॉजिट आदि या अपना कोई स्वरोजगार , जिससे आप पैसे को एक स्थान पर लगाकर लंबे समय तक अपनी कुशलता के अनुरूप लाभ अर्जित कर सकते हैं।
इसी कड़ी को आगे बड़े हुए आज हम बात करेंगे एक ऐसे तरीके की जहां आप कम बचत करके भी लंबे समय के दौरान एक अच्छी पूंजी एकत्रित कर सकते हैं , वे युवा जो अभी कुछ पैसा कमाते हैं , अभी से बचत की आदत आपको एक व्यवस्थित और सुरक्षित भविष्य प्रदान करेगी।
ये कड़ी है - म्यूचुअल फंड 

नाम सुनते ही आपके दिमाग में गारंटी, फ्रॉड, पैसा डूबना, फर्जी जैसे शब्द उमड़ आए होंगे , खैर पैसे के साथ दिक्कत यही है , हम बात जारी रखते हैं - 

क्या है प्रक्रिया ??

आपको संबंधित ऐप के माध्यम से , इसके तहत बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में एक डीमैट खाता खुलवाना होता है और अपने पसंदीदा फंड्स में  एकमुस्त या मासिक/तिमाही/ छमाही के अनुसार पैसा जमा करना होता है । 

घबराइए नहीं इसकी देखरेख सेबी द्वारा की जाती है और अच्छा रिटर्न मिलता है ।
कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं जो आमतौर पर सभी के पास मौजूद होते हैं। प्रक्रिया पूर्ण होने पर आप इसे मनचाहे समय तक लागू रख सकते हैं, और सुरक्षित बचत कर सकते हैं।
तो आप इस प्रक्रिया का हिस्सा बनें,उससे पहले अत्यंत आवश्यक है कि आप प्रक्रिया को अच्छे से समझें, जल्दबाजी न करें और सबसे महत्त्वपूर्ण बात बचत करना शुरू कीजिए .......पैसा जरूरी है , बचत उससे भी ज्यादा, चाहे - पैसा , पानी या पर्यावरण।

संपूर्ण प्रक्रिया लंबी एवं समझने योग्य है , इसलिए ब्लॉग के साथ बने रहें, आगे के लेखों में प्रत्येक आयाम को विस्तारित रूप में समझाया जायेगा।


  << Book you should buy \>>







Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

New Year

School Chle Hum

Bachat 2