Posts

Showing posts from January, 2020

sahar ka kona.......

शहर का कोना आज का दिन बहुत ही अचरज भरा रहा  शहर के अन्य स्थानों व मध्य भाग मे जहां स्थितियाँ अच्छी हैं वहीं एक इलाका ऐसा भी है जहाँ की स्तिथि  दयनीय है  स्थान का नाम   " कंजरपराव"   यानि  "  कंजरो की बस्ती" दरअसल जगह को अलग रखें तो वहाँ  एक अचरज जो था वो वहां का प्राइमरी विधालय  जहाँ भवन के नाम पर कुछ भी नहीं था   खुले आकाश के नीचे लगी एक कुर्सी और सामने बैठे चार पांच बच्चे !!!!!  जनवरी का महीना कोहरे की ठंडी लहरें जो शरीर पर चाकू की तरह चुभी जा रही थीं इस हालत में भी  बच्चो का जोश और पड़ने की ललक जो मानो सभी परिस्थितियों को ठेंगा दिखा रही थीं।  इन बच्चो का कोई पारिवारिक आधार नहीं है खली समय मे ये बच्चे भीख मांगते हैं और आस पास ही झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं।  सरकार व अन्य संस्थाए शायद ही इनकी ओर ध्यान देती हों।  अगर हम सभी अपने आस पास के ऐसे बच्चो को पढ़ाई में जरा सा भी सहयोग कर सकें  तो ये बच्चे बहुत हद्द तक अपना और अपने लोगो का विकास कर उन्हें मुख्य धारा में ला सकते हैं।  
नमस्कार  !! पहली पोस्ट  कितना  सुखमय  है  यह शब्द ऊर्जा से  भरपुर; प्रेरणा से लबालब  वास्तव मे ऊर्जा के , प्रगति के सभी  मार्ग इसी ओर से शुरू होकर गुजरते हैं  प्रयास  है मेरा यह कि कुछ अच्छा, वास्तविक और प्रेरणादायी आपके सामने रखूँ      लिखना पसंद है और इसके जरिये कुछ करने की मनसा भी ; टीचर ने बताया था कि " स्टार्टिंग इज दी  हॉफ ऑफ़ दी  बेटल "  इन्ही शब्दो को मन मे बसा लिया और किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले इनका जिक्र अवचेतन मन मे होने लगता है कि क्यों न कुछ अच्छे कार्यो को शुरू   किया जाये ? आशा करूँगा की मेरी आने वाली सभी पोस्ट आप लोगों को पसंद आये  !!