नमस्कार !!पहली पोस्ट कितना सुखमय है यह शब्द ऊर्जा से भरपुर;
प्रेरणा से लबालब वास्तव मे ऊर्जा के , प्रगति के सभी मार्ग इसी ओर से शुरू होकर गुजरते हैं प्रयास है मेरा यह कि कुछ अच्छा, वास्तविक और प्रेरणादायी आपके सामने रखूँ
लिखना पसंद है और इसके जरिये कुछ करने की मनसा भी ;
टीचर ने बताया था कि " स्टार्टिंग इज दी हॉफ ऑफ़ दी बेटल" इन्ही शब्दो को मन मे बसा लिया और किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले इनका जिक्र अवचेतन मन मे होने लगता है कि क्यों न कुछ अच्छे कार्यो को शुरू किया जाये ?आशा करूँगा की मेरी आने वाली सभी पोस्ट आप लोगों को पसंद आये !!
Comments
Post a Comment