Posts

Showing posts from June, 2020

Baaten.........

अच्छा .......!! एक महत्वपूर्ण 'बात' है   ......... बात जी हाँ बात यह तो नहीं पता कि किसने बनाया वाक्य सौ बातो की एक बात  ......... अपने यहां तो एक बात की सौ बात का कल्चर है।  किसी भी एक बात का सैम्पल तैयार कर लो और कुछ ही देर बाद उसकी सौ -हज़ार वैरायटी बन जाती हैं वो भी वैल्यू एडिशन के साथ .....है न मजेदार प्रोसेसिंग।  हालाँकि ऐसा बाहरी देशो मे कम ही देखने को मिलता है इसके पीछे का कारण हमेशा से ही हमारा सभ्य कल्चर रहा है जहाँ किसी भी चर्चा पर विशेष विश्लेषण ,आलोचना ,तथा समालोचनाएँ होती रहती हैं  और मजे की बात ये है कि हमारी चर्चाओं का निष्कर्ष कभी नहीं निकलता ,ऐसा क्यों भला ??   .........  क्यूंकि बात खत्म करना हमने सीखा ही नहीं। खैर  .........काम नहीं है तो कुछ न कुछ सोचना तो दिमाग का काम है ही और न सोचें तो ये जंग खा जायेगा। ऐसा हर किसी के साथ है - नैसर्गिक नियम है   ज्यादा सोचो मत ........!! अच्छा हमारे यहाँ लोग  ऐसे ही खाली समय का उपयोग कर आपस में चर्चाएं करते रहते ,अपने ज्ञान का गुल्लक सबके सामने खोलते और जमा पूँजी सभी को थोड़ी थोड़ी मिलती .......जो अब पूँजीवादी ढर्रे क

Yu hi.......

शालू ........ शालू ......... शालू !! अरे कहाँ है ये देख जल्दी आ  .......!! अरे आयी यार बता क्या बात है ? तेरे बड़े चर्चे हो रहे हैं आजकल  ..... क्या हुआ ये तो बता ?? देख तो सही आज तेरे टिक टॉक पे कुछ ज्यादा ही लाइक्स आ गए ........क्या बात ?? शालू - अरे वो बस टाइम पास है चंद्रा -अच्छा या कुछ और भी ?? नहीं तो बस थोड़े पैसे भी मिल जा रहे है बल मैंने सुना ........ अच्छा फिर ठीक है यार तो मैं भी ज्वाइन करुँ क्या आज से ?? हाँ  हाँ कर ले मजा आता है और टाइम भी पास हो जाता है।     ......... चल करती हूँ आज !! कम से कम फ़ोन तो रिचार्ज हो ही जायेगा ऐसा ही हो रहा है न आजकल मिलेनियल्स मे  बिना सोचे समझे कुछ भी .........किये जा रहे हैं जो किसी भी मतलब का नहीं है और लालच भी किस चीज़ का पाला है टाइम पास करने का और सिमित कर दिया है केवल फ़ोन के रिचार्ज तक की कमाई मे !!!!!!!!       टिक टॉक ,हेलो जैसे न जाने कितने ही परदेशी ऍप्स ने हम लोगो की सोच को यहीं  ला दिया है अब इसके विरोध मे बाते तो बहुत बताई जा सकती हैं जो कि  डिफेन्स मे थोड़ी देर काम कर भी जाये मगर सोच तो वैसी ही रहेगी न ?? अब चलते हैं