Bazarwaad
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgLXUave1kiGTUaVjK3F6Q-hwTQDKFG7TUhgFspn__KHX29H2PUIhi9jwjBP3wF2Zv3JX_jwDvvoom2U62qQuR1E5hkQnFhjsBJJyKqrTpesiSZp1-TeWcwdnMzehqqcyQOo8W4NxfxO346/s320/shutterstock_378617230.jpg)
कुछ समय पहले फेसबुक पर स्क्रॉल डाउन करते वक़्त एक पोस्ट पढ़ी जिसमें लिखा था -"आने वाले 20 साल बाद यदि बच्चों से पूछा जाये कि दशहरा , दिवाली या होली पर क्या होता है तो उनका जवाब होगा -अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर सेल। " बदलते दौर में लोगों के तौर-तरीके भी बदले हैं ,और खरीददारी के मंच भी। खरीददारी एक ऐसा टर्म है जो निरंतर चलता रहेगा ,मगर आज के समय लेन-देन के बीच जिस पर सबसे ज्यादा प्रभाव रहा है वो है - बाजार !! माहौल त्यौहारी है और मौका खरीददारी का , ऐसे में सबकी नजर बाज़ार पर होती है ,हो भी क्यों न भला ?? किसी के लिए प्रॉफिट का समय है तो किसी के लिए काम की शुरुआत। भारतीय बाज़ार इस ख़ास माहौल के लिए विश्व प्रसिद्ध रहे हैं , यहीं कारण रहा कि वैश्वीकरण के बाद से लगातार विदेशी कंपनियों ने भारतीय बाज़ार पर अपना दम-ख़म जमाने के प्रयास किये। इन कंपनियों का ऐसा प्रभाव रहा कि प्रारम्भ की लाइनें इनकी दास्तां को बयाँ करती हैं। आज टेक्नोलॉजी ने खरीददारी को एक टच तक सीमित कर दिया है साथ ही सामान खरीदने की उन ढेरों कलाओं (बार्गेनिंग) को भी धुंधला कर दिया जो ...