HoPe2
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEie05uzK_AeEycTNBI8AZJJb34In9zmNDb_o8P9mxDCFmAPZYQSsiuxNb9cM5A51js6H2cOp5V3v5ihEDmV8NSiacGUVNeu9mkbCFh_tH29xHDJ6OMC1rSUod7Tjh9todjbX_Luim75oxRS/s320/candle-of-hope-1024x678.jpg)
कोविड का दूसरा काल भी धीरे -धीरे समाप्त हो चला है , यदि आप जीवित हैं तो आप स्वयं को एक सर्वाइवर मान सकते हैं , जो विपरीत परीस्थितियों में भी स्वयं को जीवित रख पाया है। ज्यादा ख़ुशी मनाने या इस दौरान विकसित की गयी आदतों को भूल जाने की जरूरत नहीं है .......वक्त की मांग और भविष्य में अपने अस्तित्व को बनाएं रखने के लिए अब जरूरी हो गया है कि हम माहौल के अनुकूल ढलें। हर आपदा के दौरान और कुछ समय बाद तक , जनता अलर्ट रहती है , राजनीतिक जुमलेबाज़ी ,कुछ नई घोषणाओं -वादों और नए नियमों का दौर चलता है ....... और फिर से वही ........ दिक्कत क्या है ?? हम जल्दी संतुष्ट हो जाते हैं , स्थायित्व की कमी है ,सरकारें तुष्टिकरण का रास्ता अपनाती हैं और हम किसी नई सड़क के लिए सोशल मीडिया पर लाइक्स ठोक रहे होते हैं। अधिकांश जनता स्वयं में ही गुमराह है , वे अस्थायी हल से ही सुख प्राप्त करने को आतुर हैं , यह बिलकुल वैसा ही है आज का डाटा भरपूर यूज़ कर लेतें हैं , कल तो पुनः मिलेगा ही। मध्यस्थता जैसा कोई कदम नहीं ..... सड़क बनानी है तो सीधा पेड़ पर आरी ...