samay ka badlav.........
समय सदा चलता रहता है कभी किसी का तो कभी किसी का मगर आजकल कोरोना का .........
हर बार कुछ न कुछ बदला है इस बार भी बदलेगा मगर बड़ी तेजी से..........
इतिहास ने अनेको परिस्थितियों को बदला मगर इस बार कुछ और बदलेगा शायद अब से काल बदले जैसे
कोरोना से पहले का काल या कोरोना के बाद का काल और यह समय होगा बड़ा अचरज भरा ........ !!
सबसे पहले अब लोगो के जीने के तरीके में बड़ा बदलाव आएगा। अब लोग किसी भी वस्तु को लेकर पहले से ज्यादा सजग हो सकेंगे। खाने पीने में लापरवाही, स्वछता के लिए ढिलाई साथ ही एकदम से बाहरी लोगो के संपर्क में आना ........ ये सब अब बदलने वाला है।
प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का ही नतीजा है कि अब लोगो को वातावरण में बदलाव के बजाये अपने रहन सहन में बदलाव की आवशयकता होगी।
एक और बदलाव आएगा तकनीक में जैसे खबर मिली की चीन व अन्य देशो में कोरोना को ट्रैक करने के लिए ब्रेसलेट का प्रयोग होने लगा है जो शरीर की गतिविधि को मापेगा अभी के हिसाब से तो यह है मगर इसे अनिवार्य कर दिया गया तो इसके डाटा को पाकर कैसे सरकारें व अन्य कम्पनियाँ लोगो लोगों के जीवन में दखल दे सकती है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
आगे देखो कहाँ तक जाती है गाड़ी ......... अब बस इन्तजार है कि सब जल्दी से ठीक हो जाये।
हर बार कुछ न कुछ बदला है इस बार भी बदलेगा मगर बड़ी तेजी से..........
इतिहास ने अनेको परिस्थितियों को बदला मगर इस बार कुछ और बदलेगा शायद अब से काल बदले जैसे
कोरोना से पहले का काल या कोरोना के बाद का काल और यह समय होगा बड़ा अचरज भरा ........ !!
सबसे पहले अब लोगो के जीने के तरीके में बड़ा बदलाव आएगा। अब लोग किसी भी वस्तु को लेकर पहले से ज्यादा सजग हो सकेंगे। खाने पीने में लापरवाही, स्वछता के लिए ढिलाई साथ ही एकदम से बाहरी लोगो के संपर्क में आना ........ ये सब अब बदलने वाला है।
प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का ही नतीजा है कि अब लोगो को वातावरण में बदलाव के बजाये अपने रहन सहन में बदलाव की आवशयकता होगी।
एक और बदलाव आएगा तकनीक में जैसे खबर मिली की चीन व अन्य देशो में कोरोना को ट्रैक करने के लिए ब्रेसलेट का प्रयोग होने लगा है जो शरीर की गतिविधि को मापेगा अभी के हिसाब से तो यह है मगर इसे अनिवार्य कर दिया गया तो इसके डाटा को पाकर कैसे सरकारें व अन्य कम्पनियाँ लोगो लोगों के जीवन में दखल दे सकती है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
आगे देखो कहाँ तक जाती है गाड़ी ......... अब बस इन्तजार है कि सब जल्दी से ठीक हो जाये।
nyce..
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteVery good 👌
ReplyDelete👌👌✍️✍️
ReplyDeleteNice Vijay bhai
ReplyDelete