purani charcha.........
तो अपनी पुरानी चर्चा को ही आगे बढ़ाते हैं ........भारत बनाम इंडिया
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल याचिका में एक याचिकाकर्ता ने आवाहन किया था कि देश को इंडिया नाम से सम्बोधित करना गुलामी की भावना को बताता है। जो कहीं न कहीं देश की संप्रभुता में बाधा है।
तो उपरोक्त विवरण तो था......… चर्चा का कारण ....!! अब बढ़ते हैं कभी न खतम होने वाली अपनी शुद्ध इंडियन या भारतीय परंपरा पर ........ यार अब यहां पर भी टकराहट उत्पन्न हो गईा आखिर बोलना क्या हुआ ??
वैसे यह कोई नया मुद्दा नहीं है मगर कभी कभी ऐसा लगता भी है कि आखिर इतना कंट्राडिक्शन क्यों ?? तो साहब ये है तो उन गोरे लोगो की ही देन........
अपना देश महान परम्परा का साक्षी रहा है यह राम राज्य को भी बताता है जहां मर्यादा की पराकाष्ठा रही और एक सभ्य समाज का विकास भी , वहीं यह युद्ध की चरम अवस्था, महाभारत का भी परिचायक रहा है जिसने बताया कि धर्म की स्थापना के लिए अधर्म के सामने कैसे लड़ा जाता हैा
यह भाईचारे की भूमि रहा है जहां कभी रानी कर्णावती ने हुमायूँ को राखी भेजीा इन सब मामलों में कभी कोई डिस्प्यूट नहीं रहा। भले ही पहले यहां अनेकों विदेशी आक्रमण होते रहे हों लेकिन वे जीतने के बाद या तो वापस चले गए या यहीं के हो गए ......… उन्होंने यहां कोई छेड़खानी नहीं की ...… बल्कि अनेकों स्थापत्य कलाएं बना गए।
लेकिन ये गोरे निकले बड़े छिछोरे
इन्होंने बड़ी तूफानी मचाई ......… अपना सारा मैनेजमेंट स्किल लगाया और देश को बनाने लगे मॉडर्न अंग्रेजी मीडियम इसी दौरान जेनेरेट हुए हमारे यहां कुछ वेस्टर्न कल्चर्ड युवा जिन्होंने डिलीवरी बॉय के रूप में अंग्रेजी के खौफ को फैलाया और तैयार किया देश के शहरों को अंग्रेजी वस्तुओं के बाजार के रूप में ......…
इस अंग्रेजी मीडियम को अंग्रेज चाचा दे गए बक्सीस में कुछ उपहार , जिनके दम पर ये आज तक फैलाये बैठे हैं बाजार ......… मगर अब छोड़ो भी यार
भारत ही लगता है अब तो गजब , दूर करो ये लड़ाई और मजहब
फैसला तो बाद में हो हो ही जायेगा मगर याचिका थी बड़ी महत्व वाली ........जिसने अतीत को याद दिलाया और फिर सोचने को मजबूर किया।
Bhute bhal che masab.....
ReplyDeleteवाह अति सुन्दर।।
ReplyDeleteबहुत खूब।।
👌👌✍️✍️🙏
👌🏼nice
ReplyDeletesabhi ka bhaut bhaut aabhar
ReplyDeleteaage kis topic pr likha jaye aap uska sujhao bhi dijiye
meri kisi bhi glti k liye aapki ray ka swagat hai….lgatar likhne k liye prerit krte rhe…...
🙏
DeleteNice
ReplyDeleteWah bhai kaya bat ha
ReplyDelete